आप सभी जानते है इस कोरोना काल में ऑनलाइन फ़ूड डेलिवरी ऐप ने बहुत से लोगो का घर बैठे पेट भरा है। जब हमे घर बैठे बिना मेहनत के बना बनाया स्वादिस्ट खाना मिल जाता है। तो उसकी बात ही अलग होती है। लेकिन जब हम इन स्वादिस्ट भोजन का लुफ्त उठाते है। तो आप उसके पीछे लोगो की मेहनत को भूल जाते है।

आपको बता दे जिस तरह किसान मेहनत करके बीज बोता है और आनाज उगाता है, ठीक उसी प्रकार हमारे घर तक फ़ूड डेलिवरी करने वाले डिलेवरी बॉय भी अपने और अपने परिवार के दो वक़्त की रोटी के लिए बहुत कड़ी मेहनत करता है। आपकी जानकरी के लिए बता दे हाल में ही डिलीवरी बॉय से जुड़ी एक उद्धरण सामने आई है। जिसने सबके मन में डिलेवरी बॉय के लिए और सम्मान बढ़ा दिया है।

आपको बता दे दिल छू लेने वाला यह मामला हैदराबाद के किंग कोटी इलाके का है। जहां ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ‘जोमैटो’ के एक डिलीवरी ब्वॉय ने 9 किलोमीटर साइकल चलाकर ऑर्डर की डिलीवरी पूरी की। बताते चले किंग कोटी इलाके के निवासी रोबिन मुकेश ने 14 जून की रात 10.30 बजे जोमेटो से खाना ऑर्डर किया था।

जिसके बाद इस ऑर्डर को डिलीवर करने की जिम्मेदारी ‘जोमैटो’ के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव मोहम्मद अकील अहमद को दी गई थी। बता दे इस दी हुई ऑर्डर को अकील ने सिर्फ 20 मिनट में ही डिलीवर कर दिया था। जब रोबिन मुकेश अपना ऑर्डर रिसीव करने अकील के पास पहुंचे तो उन्होंने जो देखा उसे देख कर वह बहुत हैरान रह गए।

बता दे डिलेवरी बॉय अकील ने 9 किलोमीटर दूर रोबिन मुकेश का खाना पहुंचाने के लिए साइकिल से सिर्फ 20 मिनट में सफर पूरा किया। अकील की मेहनत और लगन से प्रभावित होकर रोबिन ने उनकी फोटो ली और फेसबुक पर अपलोड करके के शेयर कर दिया। जिस पोस्ट में रोबिन ने अकील की पूरी कहानी बताई जिसे पढ़ लोगों ने भी उसकी हौसला अफजाई की।

बहुत से यूजर्स ने सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें अकील के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन को देखते हुए रोबिन ने अकील को एक बाइक खरीदकर गिफ्ट देने का फैसला कर लिया। इसके लिए रोबिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फंड इकट्ठा करना शुरू किया।
यह अभियान15 जून को चलाया गया। रोबिन के इस कैंपेन का असर ऐसा हुआ कि उन्होंने 10 घंटे के भीतर ही 60 हजार रुपए जमा कर
लीया। इस अभियान को रुकने तक रोबिन ने 73,370 जुटा लिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे, जमा की गई रकम से अकील के लिए ना सिर्फ एक बाइक खरीदी गई बल्कि बाकी बचे पैसों को रोबिन ने उसके कॉलेज की फीस जमा करने के लिए दे दिया।

बताते चले बीते शुक्रवार के दिन रोबिन ने कुछ तस्वीरों के साथ एक फेसबुक पोस्ट करके बताया कि अकील की सहायता करने का मिशन अब पूरा हो गया है। अब अकील को एक चमचमाती बाइक मिल चुकी है। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में अकील और रोबिन बाइक के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

आपको बात दे रोबिन ने फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा की, ‘हैल्लो दोस्तों जैसा कि हमने वादा किया था, अकील को हेलमेट, रेनकोट, मास्क और सैनिटाइजर के साथ TVS XL बाइक की चाबी सौंप दी है।’ TVS XL बाइक की कीमत लगभग 65 हजार रुपए है।, वही दान में मिले बाकी पैसों को भी रोबिन ने अकील को सौंप दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकील अहमद पिछले एक साल से जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह साथ-साथ थर्ड ईयर इंजीनियरिंग स्टूडेंट भी हैं। अकील ने बताया कि उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए वह पढ़ाई के साथ साथ यह काम भी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.